दिनेश तिवारी की फिल्म 'परिवार के बाबू ' की शूटिंग 16 अगस्त से लखनऊ
सामजिक कायो में हमेशा बड़-चढ़ कर हिस्सा लेन वाले लखनऊ निवासी निर्माता दिनेश तिवारी अब फिल्म इंडस्टरी में भी अपना दब-दबा बनाने के लिए वो एक नई प्रोडक्शन कंपनी संस्कार आर्ट इंटरनेशनल के तहत एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 16 ऑगस्ट से लखनऊ में करने जा रहे है जिस का नाम है 'परिवार के बाबू ' है ! इस फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन और भोजपुरी फिल्मो की क्वीन रानी चट्टर्जी एक साथ एक बार फिर नजर आएगे.इस फिल्म से नवोदित कलाकार जीत रस्तोगी को फिल्म इंडस्टरी में लांच किया जा रहा है ! इस फिल्म का निर्देशन धनंजय प्रताप सिंह है ,राइटर सुबोध गांधी ,म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,डी.ओ.पी.डी.के.शर्मा,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! मुख्य कलाकार रवि किशन,रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, इनु श्री , आदित्य मोहन, जीत रस्तोगी,दिनेश तिवारी,वीरू चौहान,देव सिंह,सुमीत मेहता ,सुनील धारिया,सीमा सिंह आदी है ! भोजपुरी फ़िल्म 'परिवार के बाबू' के साथ साथ दो और हिंदी फिल्मो पर भी दिनेश तिवारी काम कर रहे है जिसका नाम है 'अमीनाबाद',और ''परबतिया'' यह दोनों हिंदी फिल्मो की शूटिंग भी 'जल्द शुरू की जाएगी फ़िलहाल इन फिल्मों के लिया कलाकारों का अभी भी चयन चल रहा है ! दिनेश तिवारी भोजपुरी इंडस्टरी को और आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही बिहार सरकर से मील कर सब सीडी लागु करने के लिए ज्ञापन देने वाले है और भोजपुरी भाषा को जल्द ही आठवीं अंसुचि सूची भी शामिल करने के लिए डेल्ही सरकार से भी मिलने वाले है ! गायक और सांसद मनोज तिवारी से भी इस विषय पर बात चित चल रही है मोदी सरकार से !
You also may like these links
Bhojpuri film best actress biography and filmography
Bhojpuri film best actors biography and filmography

0 comments: