भोजपुरी फिल्मो की देसी हीरोइन और भोजपुरिया शेरनी निशा दुबे ने डबिंग किया निर्देशक मनोज नारयण की भोजपुरी फिल्म ''नाचे नागिन गली गली'' का ! इस फिल्म में निशा बहुत ही रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाली है इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड में किया गया है फिल्म के गाने आकर्षक है जिस का संगीत राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है ! इस फिल्म में रितेश पांडेय,प्रियंका विष्णु शंकर ''बेलू'' अहम् किरदार में नजर आने वाले है फिल्म पूरी तरह साफ़ सुथरी फिल्म है ! निशा दुबे हॉल ही में निर्देशक फिरोज खान की भोजपुरी फिल्म '' इंडिया वशे पाकिस्तान'' की शूटींग पूरी की है ! निशा दुबे निर्देशक शाद की भोजपुरी फिल्म ''स्वर्ग'' की शूटिंग 4 जनवरी से मुम्बई में अभिनेता अरविन्द अकेला 'कल्लू' के साथ करने जा रही है ,वही रोमांटिक अभिनेता यश कुमार के साथ भोजपुरी फिल्म ''रुद्रा'' की शूटिंग 16 जनवरी गुजरात के संजान में करेंगी ! निशा आज कल फिटनेश पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है ! निशा को फिल्म ' इंडिया वशे पाकिस्तान''से बहुत उम्मीद है यह फिल्म होली पर पुरे देश में रिलीज़ किया जायेगा ,फिल्म बहुत अच्छी बनी है फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है ! ' इंडिया वशे पाकिस्तान'' में निशा दुबे ने एक देशभक्ति गाना भी गायी है !
Source : Film PRO Sanjay Bhushan Patiala Social media post
0 comments: