शुभम तिवारी एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय के मोहताज नही है झारखण्ड के निवासी शुभम तिवारी अपने हुनर के बदौलत पुरे देस में अपना नाम कर चुके है ! शुभम तिवारी के काम को देख कर झारखण्ड चतरा के सांसद सुनील सिंह के हाँथों "झारखण्ड गौरव सम्मान" से सम्मान्नित किये गये ! शुभम तिवारी ने बताया की मुझे गर्वे है कि मैं झारखण्ड हूँ ! शुभम तिवारी ऐसे तो कई फिल्मो में अपने अभिनय से अपने चाहनेवालो का दिल जीत है पर जल्द ही उन की एक और बड़ी बजट की फिल्म की शूटिंग झारखण्ड में होने वाली है जिस की घोषणा जल्द की जाएगी ! शुभम तिवारी की कई भोजपुरी फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है जैसे मनोज तिवारी के साथ "भैया हमार दयावान", अंजना सिंह के साथ "हुरानी'", रानी चटर्जी के साथ "प्रशासन", विराज भट के साथ "लड़ब मरते दम तक", स्मृति सिन्हा के साथ "अंतिम तांडव"' आदि फिल्मे है !
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
0 comments: