14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे को हमसे बात करते हुए अभिनेता कुमार गौरव ने बताया की उनकी प्रोडक्शन हाउस गोस्वामी फिल्म प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म की तयारी बहुत जोर सोर से चल रही है। जिसके लिए कलाकारों का चयन शुरू हो गया है. फिल्म के निर्देशक होंगे कुमार बिकल जी, स्टोरी राइटर दीपक गोस्वामी, सांग राइटर भीम सिंह6 जी और प्रोड्यूस किया जायेगा गोस्वामी फिल्म प्रोडक्शन के द्धारा। फिल्म के मुख्या हीरो खुद कुमार गौरव होंगे जिनको फिल्म इंडस्ट्रीज में आज एक साल पूरे हुए है. आपको बताते चले की कुमार गौरव की पहली फिल्म "एक मधुर संबंध" जिसकी डबिंग चल रही है और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो फिल्म मई में रिलीज होगी.
कुमार बिकल जी ने कई फिल्मो का निर्देशन किया है जिनमे उनकी एक फिल्म थी "धरती के लाल " जिसमे में मुख्या कलाकार थे सुपर स्टार पवन सिंह , मोनालिसा और अक्षर सिंह. कुमार गौरव ने बताया की आगामी फिल्म में दो एक्ट्रेस होगी जिसके लिए कई अलग-अलग एक्ट्रेस से बात चित चल रही है जिसमे एक माही खान होगी और दूसरी अभी फाइनल नहीं हुई है.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
0 comments: