भोजपुरी के बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म रंगदारी टैक्स 17 फ़रवरी को रिलीज किया जायेगा जिसका प्रमोशन बहुत जोर सोर से किया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल और निर्माता दीपक शाह जी है. इस फिल्म में मुख्या किरायेदार यश कुमार मिश्रा, पूनम दुबे, अवधेश मिश्रा, डॉक्टर यादवेंद्र यादव और अन्य है। ऐसा कहाँ जा रहा है की फिल्म पूर्वांचल के किसी सत्य घटना पे आधारित है. फिल्म के प्रति लोगो के रुझान केदेखने से ऐसा लग रहा है की फिल्म सुपर हिट होगी। रंगदारी टैक्स एक्शन से भरपूर मूवी है और यश कुमार मिश्रा एक्शन किंग जो की इस फिल्म अपना एक्शन दिखाते नज़र आएगे.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
0 comments: