भोजपुरी फिल्मों के एक्ट्रेस अंशिका सिंह ने एक साथ भोजपुरी के दो फिल्में बैंड बाजा बारात और घूँघट की आड़ में का मुहर्त 31 मार्च को मुम्बई में किया। इन फिल्मों के लेखक और निर्देशक है चन्दन उपाध्याय और निर्माता है इम्तियाज अली।
पिछले महीने एक्ट्रेस अंशिका सिंह ने एक और भोजपुरी फिल्म शेरघाटी के राजा का मुहर्त किया था जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है। आपको बताते चले की अंशिका सिंह की 2018 में कई फिल्मे रिलीज भी होने वाली है जिनमे पटना वाली दुल्हनिया ले जायेंगे और इश्क़ बड़ा बेदर्दी प्रमुख है. अंशिका सिंह ने हमसे ख़ास बात-चित में बताया की चन्दन उपाध्याय एक अच्छे निर्देशक और लेखक है उनके साथ काम करके अच्छा लगेगा। बैंड बाजा बारात में लीड रोल में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ - साथ और भी कई स्टार होंगे। ये फिल्मे बहुत जल्द ही फ्लोर पर जायेगी। Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: