इन दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में भोजपुरी फिल्म "मैंने उन्हें साजन चुन लिया " की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. फिल्म के निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने बताया की पूरी टीम पूरी डेडिकेशन के साथ काम कर रही है और एक अच्छा फिल्म बनाने के लिए कोशिश कर रहे है. देवेन्द्र तिवारी ने बताया हमारी फिल्म अच्छी बने इसके लिए हमने बिभिन्न शहरो के दर्शको से राय लिया था या दूसरे भाषा में बोले तो एक सर्वे कराया था जिसमे हमने ये जानने की कोशिश की थी की बॉक्स ऑफिस पर कौन जोड़ी को आने वाले दिनों में पसन्द किया जायेगा, इस मे जो नाम सामने आया था वो नाम पवन सिंह और काजल राघवानी जी का था, चुकी पवन सिंह और काजल राघवानी बहुत दिनों से एक साथ काम नहीं किया था जिसके कारन दर्शक उन्हें एक बार फिर एक साथ देखना चाह रहे है.
फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह के अनुसार एक अच्छी फिल्म बने और 2018 में भी पवन सिंह की बादशाहत कायम रहे इसके लिए पूरी टीम भरपूर कोशिश कर रही है. बुच्ची सिंह बताते है की एक हिट फिल्म बनाने के लिए उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के टॉप कलकारों का चयन किया है और उन्हें काम करने के लिए अच्छे लोकेशन का चयन किया गया है. एक निर्माता के स्तर से जितना हो सके मै कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ की फिल्म अच्छी बनेगी।
फिल्म के कहानी के बारें में अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जैसा फिल्म का टाइटल है "मैंने उन्हें साजन चुन लिया " इसके अनुसार फिल्म लव पर आधारित होगी और फिल्म जब लव पे आधारित होगी तो रोमांस होगा ही और ये भी माना जा रहा है की फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह है तो फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखना मिलेगा.
Disclaimer: Copyright content
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: