झारखण्ड के रांची में पिछले 7 अप्रैल को भोजपुरी फिल्म भाईजान का मुहर्त बड़ी धूम-धाम से किया गया था जिसमे लीड एक्टर मनोज आर पाण्डेय और मौसमी का है. स्टार कास्ट के फाइनल करने का प्रोसेस बहुत तेजी से चल रहा है और इसी कड़ी में एक्ट्रेस स्वेता शर्मा का नाम फाइनल किया गया है. फिल्म के निर्देशक विक्की आदित्य ने बताया की स्वेता शर्मा का रोल एक जर्नलिस्ट का होगा जो पूरी फिल्म में दिखेगी, बाकी स्टार कास्ट का नाम भी बहुत जल्द ही फाइनल कर दिया जायेगा। भाईजान एक एक्शन फिल्म होगी और स्वेता शर्मा एक जर्नलिस्ट के रोल में होगी जिससे ये लग रहा है की फिल्म शायद राजनीती से प्रेरित होगी या अंडर वर्ल्ड से, हलाकि इसके बारें में अभी कुछ नहीं बताया गया है. आपको बताते चले की स्वेता शर्मा ने अभी हाल ही में हिन्दी फिल्म दहेज़ का दानव का शूटिंग पूरी की है और .फिल्म भाईजान के मेकर्स ने बताया की उनकी एक और फिल्म भाईजान के तुरंत बाद में आएगी जिसका नाम देशभक्त है और ऐसा उम्मीद करते है की स्वेता शर्मा भी उसमे भी नजर आएगी। स्वेता शर्मा ने बताया की उन्होंने एक और फिल्म फाइनल किया है जिसका नाम राखी का कर्ज है जिसमे वो लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएगी। भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरआत करने वाली एक्ट्रेस स्वेता शर्मा हिन्दी और तमिल भाषाओ की फिल्म कर चुकी है. स्वेता शर्मा से जुड़े फिल्मो के निर्देशक की माने तो वो एक अच्छी कलाकार है और पूरे डेडिकेशन के साथ काम करती है और अपना सौ प्रतिशत फिल्मो को देती है.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: