होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है भोजपुरी के चॉकलेटी हीरो किशन राय पर. जैसा की हम लोग जानते है की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक अलग मिज़ाज़ की इंडस्ट्री है और अपने ही रंग में चलती है वैसे में किसी एक्टर को इंडस्ट्री में स्थापित करना एक बड़ी बात है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज कल एक जुमला निकल पड़ा है की अगर आपको एक्टर बनना है तो पहले सिंगर बनो क्योकि भोजपुरी के लगभग सारे बड़े एक्टर सिंगिंग बैक ग्राउंड से आते है ऐसे में एक कोर एक्टर के रूप में स्थापित करना बड़ी बात है.
ग़दर 2, तू ही तो मेरी जान है राधा 2, जानी दुश्मन, सिन्दूर की सौगंध, जान की कसम आदि फिल्मो में काम कर चुके किशन राय आज कल धीरज ठाकुर निर्देशित फिल्म चैंपियन की शूटिंग कर रहे है. आप को बताते चले की इन दिनों भोजपुरी फिल्म चैंपियन कि शूटिंग जोर शोर से मुंबई में चल रही है जिसके निर्माता अनिल काबरा और माधवेन्द्र राय है और फिल्म में मुख्य रोल मेगा स्टार रवि किशन, भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माहि, हॉट केक अंजना सिंह , चॉकलेटी हीरो किशन राय, आयुषी तिवारी आदि कालकार है. किशन राय इस फिल्म में एक ऐसे दबंग लड़के का रोल निभा रहा है जो न गलत सहता है और न होने देता है और दिल से पूरी तरह इमोशनल है. किशन राय के साथ इस फिल्म में उनकी को -एक्ट्रेस है आयुषी तिवारी.
कुछ लोगो की बात माने तो आने वाले दिनों में फिल्म रजनीश, राघव और इंडियन में भी किशन राय नजर आ सकते है लेकिन उनसे जब मै इसके बारें में बात किया तो उन्होंने सीधा कोई जबाब नहीं दिया बस इतना बताया की समय आने पर सब कुछ पता चल जायेगा और अभी मै इसके बारें में कुछ नहीं कह सकता।
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: