भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ अचछे कलाकारों से में एक नीलम सिंह की फ़िल्मी कैरियर लम्बा रहा है. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग एवं कला के प्रति रुझान था. जहाँ आज कल सुन्दर दिखने वाले युवक /युवतियां बिना थिएटर किये या बिना बेसिक ट्रेनिंग लिए कलाकार बनते है या बनने का सपने देखते है इसके ठीक बिपरीत वाराणसी के नीलम सिंह जी ने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर से किया था और बहुत दिनों तक आकाशवाणी वाराणसी की नौटंकी आर्टिस्ट भी रही थी.
बहुत दिन पहले महुआ टीवी पर प्रसारित "सेनुर" सीरियल में करैक्टर आर्टिस्ट का रोल किया करती थी. नीलम सिंह के कई फिल्मो रिलीज हो चुकी है और कई फिल्म फिल्मे रिलीज होने वाली है और कई फिल्मो की शूटिंग उन्होने पिछले दिनों पूरा किया है. नीलम सिंह के फिल्मो पे नजर डाले तो वो इस प्रकार है -
हमका ऐसा वैसा समझो
मुन्नी बाई वाली
दबंग मोरे बलमा
सौगंध गंगा मैया का
तोहरे खातिर गइल भैस पानी में
निरहुआ अनाड़ी
बवाल करे छेदिया
बिदाई
जाम नगर उप 65 (हिन्दी )
बलमा डेरिंगबाज
राज तिलक
महिमा छठ मैया की
फिल्म बलमा डेरिंगबाज बहुत जल्द रिलीज होने वाली है और राज तिलक और महिमा छठ मैया की शूटिंग पिछले महीने पूरी हुई है. फिल्म राज तिलक में उन्होंने अरविन्द अकेला 'कल्लू' के साथ काम किया है.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: