कई सी. जी. फिल्मे कर चुकी एक्ट्रेस राखी सिंह 14 नवम्बर को रिलीज हो रही भोजपुरी मूवी निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 से डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में राखी सिंह, संजय पांडेय के अपोजिट नजर आने वाली है। अपनी पहली भोजपुरी फिल्म को लेकर राखी सिंह काफी उतसाहित है। मुझ से बात चित में उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों में काम करके उन्हें अच्छा लगा और वो बहुत दिनों से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने की सोच रही थी लेकिन अच्छे रोल और अच्छी फिल्म नहीं मिल पाने के कारण वो भोजपुरी फिल्मों में काम नही कर पा रही थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करेगी इसको लेकर वो काफी आस्वस्त है। निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के निर्देशक मंजुल ठाकुर है, निर्माता प्रवेश लाल यादव है और लीड रोल में है दिनेश लाल यादव निरहुआ।
आपको बताते चले की राखी सिंह भोजपुरी फिल्म तोहार दुपट्टा सरक गईल में आइटम सॉन्ग भी किया है। वैसे तो राखी सिंह का भोजपुरी फिल्मो के लिए नई एक्ट्रेस है लेकिन कई सी.जी.फिल्मो में वो लीड एक्ट्रेस के साथ-साथ आइटम सॉन्ग और करैक्टर रोल भी कर चुकी है। उनके कुछ सी. जी. फिल्मे इस प्रकार है- काका, मयारू बाबु, मितवा 2, राजा भैया भोला और शंकर प्रमुख है।
a
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: