भोजपुरी के पॉपुलर गायक और हीरो प्रमोद प्रेमी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है. अपनी गायकी से मिलियन लोगो के दिल पे राज करने वाले प्रमोद प्रेमी यादव 2018 में अपनी तीन फिल्मे लीड एक्टर के तौर पे रिलीज करा के अपनी गिनती भोजपुरी के बड़े स्टारों में कराने में सफल रहे. भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार 2018 में उनकी जो तीन फिल्मे रिलीज हुई है वो है "केहू बा दीवाना नईहर में ", " चना जोर गरम" और "मुन्ना मवाली" । "केहू बा दीवाना नईहर में " के निर्देशक थे "सूरज कुमार" और उनके को-एक्ट्रेस थी प्रियंका महराज। उनकी दूसरी फिल्म "चना जोर गरम" जिसके निर्देशक थे रितेश ठाकुर और को-एक्ट्रेस थी पूनम दुबे और नेहा श्री। उनकी तीसरी फिल्म थी "मुन्ना मवाली" जिसके निर्देशक थे रवि सिन्हा और निर्माता थे पप्पू पांडेय और को-एक्ट्रेस थी पूनम दुबे और अंजना सिंह।
प्रमोद प्रेमी के अपकमिंग फिल्मो की बात करें तो 2019 -20 में उनके दर्जनो फिल्मे रिलीज होने वाली है जिनमे प्रमुख है भोजपुरिया सुल्तान, राधे, बॉडर पार सजनी हमार , कवन रोग लगवलू ए गोरी, पागल दीवाना, बोलो गर्व से बन्दे मातरम, दिल का राजा और हम किसी से कम नहीं प्रमुख है. फिल्म मुन्ना मावली में एक्टर प्रमोद प्रेमी जबरदस्त तरीके से गुंडों को धोते हुए नजर आ रहे थे और उनका एक्शन और जबरदस्त सीन साउथ इंडियन फिल्मों की याद दिला रहा था. प्रमोद प्रेमी एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी करते है और समय -समय पर उनके म्यूजिक एल्बम रिलीज होते रहते है. उनके गाने को यूट्यूब पे मिलियन व्यू आसानी से हो जाते है.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: