ओम प्रकाश अकेला और अंतरा सिंह प्रियंका के लोक गीत "मजा मिली रे छौड़ा उहे में" के सफलता के बाद इन दोनों गायक और गायिका ने एक नया भोजपुरी लोक गीत गाया है जो बहुत ही एंटरटेनिंग है. इस लोक गीत में बिल्डरवा के मम्मी यानी अंतरा सिंह प्रियंका एक लहँगा लाने की फरमाइस बिल्डरवा के पापा उर्फ़ ओम प्रकाश अकेला से कर रही है. बिल्डरवा के पापा लहंगा नहीं ला प् रहे है और इसके के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे है। इस गीत में बिल्डरवा के मम्मी और पापा के बिच में खूब नोक-झोक और बात -बिबाद भी रहा है. उम्मीद है ये गीत श्रोताओ को निश्चित ही पसंद आएगा।
इस गीत को लिखा है मुन्ना रितेश ने संगीत से सवेरा है संजीत-मंजीत ने और रिकॉर्डिंग शारदा स्टूडियो, पटना में किया गया है. ओम प्रकाश अकेला एक अच्छे कमेडियन भी है जिनके कॉमेडी वीडियो के मिलियन व्यू होते है. ओम प्रकाश अकेला अपने दोस्त मनीष, गोलू, मुकुल और कई अन्य दोस्तों का शक्रिया अदा करने नहीं भूलते जो हमेशा उनके साथ रहते है और उनका मनोबल बढ़ाते रहते है.
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: