भोजपुरी लोक गीत से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले समर सिंह आज-कल अपने कैरियर के बुलंदी पर है. अपने गायकी से भोजपुरिया लोगो के दिल में जगह बना चुके समर सिंह भोजपुरी के ब्यस्तम कलाकारों में से एक है जिनका पॉपुलैरिटी का ग्राफ दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है. उनके पॉपुलर गानो के एक लम्बी लिस्ट है जिन्हे यहाँ लिख पाना मुश्किल है लेकिन उनके थरेसर वाला गाना का लोग भुला नहीं पाते है.
यूट्यूब स्टार समर सिंह के बदौलत कई यूट्यूब चैनल एस्टब्लिश हुए है और कई बड़े यूट्यूब चैनल के व्यूअरशिप बढ़ाने में मदद मिला है. यूट्यूब पे उनके गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ते नजर आते है और रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में आ जाते है.
गायकी के बाद अब एक्टिंग में भी समर सिंह अपना लोहा मनवा चुके है हलाकि अभी तक उनके एक ही फिल्म "विनाशक" रिलीज हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बैक टू बैक उनके फिल्मे रिलीज होंगी। मेरे जानकारी के अनुसार समर सिंह कई फिल्मो की शूटिंग पूरी कर चुके है जिनमे प्रमुख है जंग, लव लैटर, सुहागन और कसम तिरंगा के ।
उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के रहने वाले समर सिंह इन दिनों भोजपुरी फिल्म "भगवान हाजिर हो" की शूटिंग कर रहे है जिसके निर्माता है निशिकांत झा और निर्देशक सचिन यादव। इस फिल्म को लेकर समर सिंह काफी आशान्वित और उम्मीद कर रहे है की ये फिल्म भोजपुरीया दर्शको को पसंद आएगी। समर सिंह के साथ कई फिल्म मेकर्स ने अपने फिल्म का मुहरत किया है जिसका शूटिंग आने वाले दिनों में होगा।
Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Contact us on whats App No. - 91-9718810791
0 comments: