Sanjana Pandey and Neelu Shankar Singh Bhojpuri Film Rani Beti Raj Karegi:
भोजपुरी एक्टर संकेत पाठक, संजना पांडेय और नीलू शंकर सिंह की भोजपुरी फिल्म 'रानी बेटी राज करेगी'(Rani Beti Raj Karegi) का ट्रेलर आउट हो गया है. 'रानी बेटी राज करेगी' भोजपुरी फिल्म में संकेत पाठक, संजना पांडेय, नीलू शंकर और सिंह प्रकाश जैस बेहतरीन अभिनय करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
संजना पांडेय और नीलू शंकर सिंह का लुक है काफी दमदार
भोजपुरी फिल्म रानी बेटी राज करेगी के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें संजना पांडेय और नीलू शंकर सिंह दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म की पूरी कहानी संजना पांडेय, नीलू शंकर सिंह, प्रकाश जैस और संकेत पाठक के इर्द गिर्द घूमती है. ये फिल्म दर्शको काफी मनोरंजन करने वाली है. फिल्म ड्रामा, कॉमेडी, अन्धविश्वास और इमोशन से भरा हुआ है. फिल्म के सभी कलाकारो ने बेहतरीन अभिनय किया है. देव सिंह और किरण यादव का रोल भी सरहानीय है.
संजना पांडेय और नीलू शंकर सिंह इस लुक में आ रहे नजर
संजना पांडेय मॉडर्न लुक में है तो नीलू शंकर सिंह देशी लुक में है. नीलू शंकर का अभिनय कही-कही बेजोड़ दिख रहा है. 3 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर देखने देखने में मजा आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.
अजीत कुमार शर्मा के निर्देशन में बनी है फिल्म
बता दें कि रानी बेटी राज करेगी फिल्म की प्रस्तुति निर्माण B4U Motion Pics से हुई है. इसके निर्माता संदीप सिंह, चिराग पारेख और अजीत कुमार हैं. निर्देशक अजीत कुमार शर्मा हैं. संगीतकार अनुज तिवारी हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर और विनय निर्मल हैं.
Watch Bhojpuri Film Rani Beti Raj Karegi Trailer here
भोजपुरी फिल्म रानी बेटी राज करेगी में ये कलाकार आएंगे नजर
| संकेत पाठक(Sanket Pathak) |
| देव सिंह (Dev Singh) |
| प्रकाश जैस(Prakash Jais) |
| संजना पांडेय(Sanjana Pandey) |
| नीलू शंकर सिंह (Neelu Shankar Singh) |
| ग्लोरी मोहन्ता (Glory Mohanta) |
TVF Pitchers
MTV Splitsvilla Season 14
Animal(Ranbir Kapoor)
Pushpa Part 2(Allu Arjun)
Tiger 3
Pathan(Shahrukh han)
Dunki(Shahrukh Khan)
Dunki(Shahrukh Khan