निरहुआ हिंदुस्तानी भोजपुरी फिल्म है जो Jun 26, 2014 को रिलीज हुई थी. जिसे AAdi Shaki Ent & Nirahua Ent के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्देशक है सतीश जैन और निर्माता है प्रवेश लाल यादव और राहुल खान. इस मूवी में लीड रोल कर रहे है दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अम्रपाली दुबे. दूसरे प्रमुख कलाकारो की बात करे तो उनमे प्रमुख है संतोष पहलवान, पाखी हेगड़े, अयाज़ खान, गोपाल राय, किरण यादव, संजय पाण्डेय और अन्य.